किसानों को फसल का हर्जाना तथा खाददेने की मांग तेज

 


              बेतिया, 19 दिसंबर। भारत की की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चंपारण के जिला मंत्री प्रभुराज नारायण राव ने कहा है कि अभी तक पश्चिम चंपारण के किसानों को फसल क्षति का हर्जाना बिहार सरकार द्वारा नहीं दिया गया । किसान भारी घाटे में चल रहे हैं । सरकार ने कहा था की सभी क्षतिपूर्ति सरकार द्वारा किया जाएगा । किसानों को फसल का हर्जाना दिया जाएगा । उन्होंने कहा की पश्चिम चम्पारण के जिला पदाधिकारी फसल क्षति का जांच कर धान , ईख , सब्जी उत्पादक सभी किसानों को 25 हजार रुपए प्रति एकड़ हर्जाना यथाशीघ्र  दिया जाय ।

            उन्होंने रबी फसल की बुआई के लिए उचित मूल्य पर खाद किसानों को देने की मांग की है । क्योंकि आज भी किसान ब्लैक में खाद खरीदने को मजबूर हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ