शिवहर, 21 दिसंबर । फाइलेरिया से बचाव के लिए शिवहर नगर पंचायत के रसीदपुर से सोमवार को आईडीए कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ त्रिलोकी शर्मा ने खुद दवा का सेवन कर व रसीदपुर निवासी कोयली देवी को दवा खिलाकर की। मालूम हो कि रसीदपुर इलाके में पहले कई लोगों ने एमडीए के तहत दवा खाने से मना कर दिया था। जिसके कारण इस बार यहीं से जागरूकता के साथ आईडीए कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। मौके पर डॉ शर्मा ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में आईडीए प्रोग्राम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एमडीए के तहत भी पहले से फाइलेरिया के पारासाइट को निष्क्रिय करने के लिए डीईसी और अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही थी। इस प्रोग्राम के तहत आइवरमेक्टिन नामक दवा भी साथ में खिलाई जाएगी। जिससे फाइलेरिया के दवाओं की सक्रियता और बढ़ जाएगी। वहीं मौके पर डब्ल्यूएचओ के राज्य एनटीडी अधिकारी डॉ राजेश पांडेय ने कहा कि यह दवा दो वर्ष से ऊपर सभी लोगों को खानी है।
आशा या सेविका खिलाएगीं दवा -
जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ केके सिंह ने कहा कि आईडीए के तहत मिलने वाली दवाओं को आशा या सेविक के द्वारा खिलाया जाएगा। इस दवा को आशा या सेविका के सामने ही खाना होगा। वहीं इसमें मिलने वाली अल्बेंडाजोल की गोली को चबाकर खाना है। इस कार्यक्रम के तहत मिलने वाली दवाओं को किसी भी हाल में बाद में खाने के लिए नहीं देना है। वहीं इसे खिलाने से पहले व्यक्ति के कुछ खाया होना जरूरी है। इस दवा को 14 कार्यदिवसों तक खिलानी है। इसके लिए कुल 263 टीमों का गठन किया गया है। वहीं इसके ऊपर सुपरवाइजर भी गठित किए गए हैं जो निगरानी के साथ इस कार्यक्रम की रिपोर्टिंग भी ब्लॉक स्तर पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।
90 वर्षीय श्रीपति और 6 वर्षीय नंदिनी ने खायी दवा
आईडीए कार्यक्रम की शुरुआत में 90 वर्षीय श्रीपति देवी को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 116 की रिंकू देवी ने दवा खिलाई। रिंकू देवी ने कहा कि श्रीपति देवी बुजुर्ग होने के बावजूद भी चलकर कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ दवा खाने के लिए पहुंची हैं। वहीं कोयली देवी ने अपने साथ अपने छह वर्षीय पोती नंदिनी को भी आईवरमेक्टिन के साथ डीईसी और अल्बेंडाजोल की गोली खिलवायी। इसके अलावा जुरेश्वर साह, रामनिवास साह व अन्य लोगों ने भी मौके पर ही दवा का सेवन किया। मौके पर एसीएमओ डॉ त्रिलोकी शर्मा, जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ केके सिंह, सीडीओ, डब्ल्यूएचओ के डॉ राजेश पांडेय, भीबीडीसी मोहन कुमार, पीसीआई और केयर के प्रतिनिधि, फिरोज, सेविका रिंकू, रंजू श्रीवास्तव व विभा कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ