नये साल में नोनिया जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल करने की मांग।

  



बेतिया, 26 दिसंबर।  बिहार नोनिया कल्याण महासमिति का 15वाँ स्थापना दिवस समारोह महाराजा पुस्तकालय, बेतिया में धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि महासमिति के संस्थापक सह अध्यक्ष बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो ने महासमिति की स्थापना, इसके संघर्ष, कार्यक्रमों, गतिविधियों, लक्ष्य, उद्देश्य एवं आगामी कार्य योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। वहीं  'नोनिया जाति को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने' संबंधी अपनी एकसूत्री माँग पर सरकार द्वारा की गई कारवाई को समारोह के समक्ष रखा। श्री प्रसाद ने बताया कि बिहार सरकार ने महासमिति को प्रेषित अपने हालिया पत्र संख्या- 11/आ.-विविध- 08/2021 सा.प्र.- 13552, दिनांकः- 18.11.2021 में यह स्वीकारा है कि इस संबंध में ए.एन. सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान, पटना द्वारा तैयार कराए गए इथनोग्राफिक रिपोर्ट को पत्रांक- 5993, दिनांकः 23.06.2020 के माध्यम से जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को प्रेषित किया गया है। जिसका जवाब अभी अप्राप्त है। महासमिति राज्य सरकार और केन्द्र सरकार दोनों से यह पुरजोर माँग करती है कि नये साल में नोनिया जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल करने संबंधी रिपोर्ट पर सकारात्मक कारवाई करते हुए दशकों पुरानी माँग पर ऐतिहासिक निर्णय करे। क्योंकि वर्षों वर्ष का केवल इंतजार सरकार की नियत पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। सरकार की मंशा स्पष्ट होनी चाहिए।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प. चम्पारण के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि हम सभी सामाजिक आंदोलन का हिस्सा बनें। हमें शिक्षित व संगठित होना होगा। हमें अपने हक-हुकूक के लिए जागरूक होना होगा और संघर्ष करना होगा। विशिष्ट अतिथि महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी देवी एवं उपाध्यक्ष पिंकी देवी ने कहा कि किसी भी संस्था, संगठन, सरकार और परिवार में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। महासमिति के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु हम सभी महिलाएँ कृत संकल्पित हैं। हम अपना हक पाकर रहेंगे। कार्यक्रम की शुरूआत में संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर बिहारी लाल प्रसाद, लक्ष्मी देवी, विनोद कुमार, पिंकी देवी, डॉ. जगमोहन कुमार आदि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। छपरा के बच्चू प्रसाद बीरु, मुजफ्फरपुर के ओमप्रकाश महतो, गोरख महतो, डॉ. हीरामन महतो, प्रभुनाथ प्रसाद, भरत महतो, रंगी महतो, मणिभूषण महतो, गोपाल प्रसाद, औघड़ बाबा उर्फ डॉक्टर महतो, शिवबालक महतो, विनय महतो, बिनोद महतो आदि वक्ताओं ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। सबने नये साल में नये जोश और नई ऊर्जा के साथ समाज हित में कार्य करने, एकजुट रहने, महासमिति के लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रयासरत और दृढ़ रहने का संकल्प लिया। वहीं शराब सेवन, नशापान, दहेज प्रथा, बाल-विवाह, भेदभाव जैसी सामाजिक कुरीतियों के समूल नाश हेतु आगे आने की अपील की। संचालन डॉ. जगमोहन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार ने किया। समारोह को सफल बनाने में अमित कुमार, राज कुमार, बब्लू कुमार, राजेश्वर कुमार, रोहित कुमार, राम कुमार, रजत राज आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ