दिव्य काशी और भव्य काशी कार्यक्रम का प्रसारण देखने के लिये पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

 


               

      पटना/बाढ़,13 दिसंबर।  बिहार भाजपा संगठन जिला बाढ़ के खुसरूपुर प्रखंड में ग्रामीण मंडल के अंतर्गत बैकुंठ धाम मंदिर परिसर में दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम के तहत काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने का आयोजन  भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ०सियाराम सिंह की अध्यक्षता में किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी जी उपस्थित हुये।  प्रधानमंत्री के द्वारा काशी में किये गये कार्यक्रमों को मंदिर परिसर में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं प्रबुद्धजनों एवं साधु-संतों ने ध्यानपूर्वक सुना एवं देखा। प्रसारण के कार्यक्रम को समाप्त होने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये मंत्री श्रीचौधरी ने कहा कि हम सबों को प्रधानमंत्री के द्वारा दिलाये गये संकल्प स्वच्छता सृजन एवं आत्मनिर्भर भारत को ध्यान में रखना है एवं इसके लिये हम सबों को कार्य करना है। मंत्री श्रीचौधरी ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा पंचायतों में प्रत्येक घरों में कराये गये शौचालय निर्माण की भी चर्चा करते हुये उन्होंने बिहार सरकार द्वारा पंचायतों को मजबूत करने एवं पंचायतों में किये जा रहे कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया।इस कार्यक्रम का संचालन दिव्य काशी भव्य काशी के जिला प्रभारी मुकेश सिंह ने किया।कार्यक्रम में बख्तियारपुर के पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा,धर्मवीर सिंह,बिधिपुर नरौली पंचायत के मुखिया पति ललन सिंह, बख्तियारपुर पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य रूणा देवी,मंडल महामंत्री अजीत यादव,मोर्चा अध्यक्ष झुनझुन सिंह,जिला उपाध्यक्ष केशव कांत प्रसाद,चंदन भारद्वाज, जिला मंत्री अरुण कुमार सहित काफी लोग पहुँचे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ