बिहार,सासाराम, 27 दिसंबर। सासाराम स्थित फजलगंज न्यू स्टेडियम में सोमवार को समाज सुधार अभियान के तहत जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने शराबबंदी के लिए लाए गए कानून की जमकर वकालत की। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बावजूद भी प्रदेश में प्रत्येक वर्ष पर्यटकों की संख्या में बड़ा इजाफा देखा जा रहा है तथा आपराधिक घटनाओं, पारिवारिक कलह, सड़क दुर्घटना सहित अन्य मामलों में भी गिरावट आई है। सीएम ने बताया कि शराब के सेवन से तकरीबन 200 से ज्यादा बीमारियां होती है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब कितनी खतरनाक है। शाहाबाद अंतर्गत रोहतास, कैमूर भभुआ एवं बक्सर जिलों से आए जीविका दीदियों के संबोधन में उन्होंने कहा कि सभी धर्मों में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को विरोध का सामना करना पड़ा है। इसलिए आप लोग बिल्कुल भी घबराएं नहीं तथा पूरी सजगता एवं सक्रियता से अपना कार्य करते रहिए। जनसंवाद को संबोधित करते हुए भवन निर्माण सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि समाज सुधार अभियान में हमारी जीविका दीदियां एक मजबूत कड़ी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में हमनी के बिहार खूब तरक्की करत बा। उन्होंने कहा कोरोना के नयका वैरिएंट से सब कोई के सतर्क रहे के बा तथा कोविड गाइडलाइन के कड़ाई से पालन करीं जा। जनसंवाद के दौरान बिहार सरकार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, मध निषेध मंत्री सुनील कुमार, पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान, बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध के के पाठक, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी एवं जीविका के बाला मुरूगन ने भी लोगों को संबोधित किया तथा सतत जीविकोपार्जन योजना के माध्यम से शराब का कारोबार त्याग कर जीविका चलाने वाली दिव्यांग सरोजनी देवी, मीरा देवी, मीना देवी एवं बाल विवाह का विरोध कर अपना जीवन संवारने वाली कामिनी कुमारी सहित अन्य जीविका दीदियों ने भी अपने अपने अनुभव साझा किए। वहीं कार्यक्रम के दौरान रोहतास जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री सहित मंच पर उपस्थित सभी मंत्रियों एवं वरीय पदाधिकारियों को पौधा भी भेंट किया तथा जीविका के बाला मुरूगन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, सदर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीएम समीर सौरभ, एएसपी नवजोत सिमी सहित अन्य तीनों जिलों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ