बेतिया,28 दिसंबर। बिहार के पश्चिम चंपारण मे शिमला से नरकटियागंज एसएसबी कैम्प लौटा एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है । सिविल डॉक्टर बीरेन्द्र कुमार चौधरी ने आज एसएसबी जवान के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि उक्त जवान को ड्यूटी ज्वाईन करने के पहले कोरोना जांच का प्रोटोकॉल पूरा करना था । इस लिए उसने एंटीजेन विधि से कोरोना की जांच करवाई । जांच में वह संक्रमित मिला । तब आरटीपीसीआर विधि से जांच के लिए उसका सैम्पल लिया गया । आरटीपीसीआर जांच में भी वह संक्रमित मिला । अब उसका सैम्पल लेकर ओमिक्रोन की जांच के लिए हैदराबाद भेजा जाएगा । सिविल सर्जन ने कहा कि संक्रमित जवान में कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं हैं । शिमला से वापस यहां पहुंचने के बाद उक्त जवान एसएसबी कैम्प के पृथक आवास में रह रहा है । सिविल सर्जन के अनुसार जिले में प्रति दिन पाँच हज़ार से ज्यादा लोगो की कोरोना जांच हो रही है । जिसमे आरटीपीसीआर विधि से 18 सौ लोगो की जांच होती हैं । वही 32 सौ लोगो का कोरोना जांच एंटीजेन विधि से किया जा रहा है । नरकटियागंज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त जवान के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं । जवान शिमला अपने कार से अकेले गया था । वहाँ से अकेले ही कार से वापस नरकटियागंज लौट और सतर्कता बरतते हुए स्वयं को अलग आइसोलेशन में रखा था ।
0 टिप्पणियाँ