एक दिवसीय परिसंवाद का आयोजन किया गया

  



 बेतिया, 10 दिसंबर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर राजकीय डिग्री महाविद्यालय, बगहा व पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज, प. चम्पारण के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज के दिनकर सभागार में 'वंचित समुदाय के मानवाधिकार के संरक्षण की समस्या और समाधान' विषयक एक दिवसीय परिसंवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. (डॉ.) आर. के. चौधरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मानवाधिकार, उसके संरक्षण की समस्या और समाधान की जानकारी प्राप्त करने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक व सशक्त होने के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण अस्त्र है। शिक्षा विभिन्न समस्याओं के समाधान का द्वार है। मुख्य वक्ता पीयूसीएल के जिला उपाध्यक्ष ने समाज में वंचित समुदाय के प्रति लोगों की सोच, उनके व्यवहार में आशातीत परिवर्तन नहीं होना को समाज के लिए निंदनीय बताया। विशिष्ट वक्ता पीयूसीएल राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. जगमोहन कुमार ने इस वर्ष के यूएनओ के थीम 'समानता- असमानता को कम करना, मानव अधिकारों को आगे बढ़ाना है' की वस्तुस्थिति पर विस्तृत प्रकाश डाला। वहीं डॉ. कुमार ने वंचित समुदाय, मानवाधिकार, उसकी समस्या और समाधान पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन भूगोल विभागाध्यक्ष धर्मेश नंदा ने किया। उपस्थित युवाओं में निशांत कुमार, निखिल कुमार, सोनू कुमार, अभय कुमार, स्नेहा कुमारी, शीतल कुमारी, बब्ली कुमारी, सुनीता, पूजा, सिंधु, नीतू आदि ने इस परिसंवाद अपने प्रश्नों व विचारों से कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में उज्ज्वल कुमार, राजन तिवारी, रुपेश मिश्रा, खेमराज कुमार, नंदकिशोर बांसफोर आदि की सराहनीय सहभागिता रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ