बगहा में रेड क्रॉस इकाई की स्थापना बहुत ही प्रशंसनीय पहल।

 


पटना, 27 दिसंबर।  विश्व में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए विख्यात रेड क्रॉस सोसाइटी एक मानवतावादी आंदोलन है। बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला के सुदूरवर्ती अनुमंडल बगहा में रेड क्रॉस इकाई की स्थापना बहुत ही प्रशंसनीय पहल है। उक्त बातें पटना विश्वविद्यालय के से.नि. अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) नवल किशोर चौधरी ने राजकीय डिग्री महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस इकाई की स्थापना के उद्घाटन समारोह सह वेब डिस्कशन में बतौर मुख्य अतिथि कही। विशिष्ट अतिथि जिला रेड क्रॉस के सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने कॉलेज के इस त्वरित प्रयास का स्वागत करते हुए कहा कि आपदा और आपातकालीन परिस्थिति में राहत और सहयोग प्रदान करना, वलनरेबल पीपुल और कम्युनिटी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना आदि इसकी मुख्य गतिविधियाँ हैं। और इन सबके लिए युवाओं की कैपसिटी बिल्डिंग करना यूथ रेड क्रॉस इकाई का लक्ष्य है। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) आर.के. चौधरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि युवा भारत के युवाओं के सर्वांगीण विकास और राष्ट्र के नव-निर्माण में रेड क्रॉस अपना महती योगदान दे रहा है। इन्होंने वाई.आर.सी. की स्थापना के लिए जिला रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया। स्वागत भाषण और संचालन करते हुए मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेखा श्रीवास्तव ने कहा कि वाई.आर.सी. के गठन से छात्र-छात्राओं की एक्सट्रा क्यूरीकुलम एक्टिविटी के लिए एक बड़ा मंच मिलेगा। अंकु कुमारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार सिंह ने किया।


इस अवसर पर 'प्रीकॉशन टू बी टेकेन फॉर सेफ लाईफ ड्यूरिंग विंटर सीजन' विषयक वेब डिस्कशन में एम्स, रायबरेली के एसोसिएट प्रोफेसर सह अध्यक्ष, पेडियाट्रिक विभाग डॉ. मृत्युंजय कुमार ने ठंड के मौसम में होने वाली समस्याओं, बीमारियों से बचाव व सावधानियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। वहीं विंटर फ्रेंडली एंड सेफ्टी लिविंग स्टाईल पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम में एबीएस कॉलेज, लालगंज, वैशाली के डॉ. रामेश्वर प्रसाद सिंह, स्थानीय कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अजय कुमार, धर्मेश नंदा, डॉ. रमेश सिंह, नेहाल अहमद, डॉ. राकेश सिंह, कर्मी राजन तिवारी, राहुल कुमार, बसंत कुमार, उज्ज्वल कुमार, रुपेश मिश्रा, खेमराज कुमार, नंदकिशोर आदि की सक्रिय उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ