भारत में 1,700 के पार पहुंचा ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा, कोरोना केस भी बढ़े, दिल्‍ली में 81 फीसद के पर,।

 


  नई दिल्ली, 04 जनवरी। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमितों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। आज भी देश में बड़ी संख्‍या में नए वैरिएंट के मामले सामने आए। एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा 17 सौ को पार कर गया है। इसके साथ ही देश में कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी जारी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 33,750 नए मामले सामने आए जबकि इसी दौरान महामारी से 123 लोगों की मौत हो गई।इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 81 फीसद नमूनों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा को बताया कि हाल में कोविड के 187 नमूनों की जांच की गई थी। इनमें से 152 यानी 81 प्रतिशत नमूनों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई जबकि 8.5 प्रतिशत नमूने में डेल्टा वैरिएंट पाया गया। उन्‍होंने यह भी कहा कि ओमिक्रोन से संक्रमित किसी भी मरीज को अब तक आक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,099 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है जबकि बिहार में भी कोरोना वायरस का केश तेजी से फैल रहा है नेता भी संकर्मित पाए गए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ