बेतिया,22 जनवरी। कोविड-19 संक्रमण से मृत हुये व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान योजना से लाभान्वित करने हेतु जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। अब भी ऐसे आश्रित हैं जिनको अनुग्रह अनुदान नहीं मिल पाया है। ऐसे आश्रितों के लंबित मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया है।
अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण नंदकिशोर साह ने बताया कि वैसे आवेदन जिन्होंने कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु के पश्चात मिलने वाले अनुग्रह अनुदान के लिए आवेदन पत्र (जिला पदाधिकारी के स्तर पर, आपदा प्रबंधन स्तर एवं स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर ) समर्पित किया है और अबतक भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे आवेदक जांच हेतु मृतक के संबंध में सभी मूल कागजात के साथ स्वयं 25 जनवरी को पूर्वाह्न 11.00 बजे डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र), आईटीआई परिसर, बेतिया के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ