मुंबई। ओशन म्यूजिक एंटरटेनमेंट और स्टेला इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में निर्मित म्यूजिक वीडियो 'लेट्स गो डांस' के बाद एक बार फिर झारखंड की धरती से जुड़े गीतकार मुकेश सावन और संगीतकार उमेश मिश्रा की जोड़ी गीत संगीत की दुनिया में धमाल मचाने जा रही है। अभी हाल में ही इन दोनों के संयुक्त प्रयास से एक और सिंगल न्यू ईयर पार्टी सांग 'मिश्रा जी वाला हैप्पी न्यू ईयर 2022' रिलीज हुआ है जिसे संगीतप्रेमियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ए क्राफ्ट एंटरटेनमेंट के बैनर तले श्रीमती किरण मिश्रा द्वारा निर्मित इस म्यूजिक वीडियो के निर्देशक संदीप मिश्रा हैं। म्यूजिक सिंगल
'मिश्रा जी वाला हैप्पी न्यू ईयर 2022' का वीडियो और ऑडियो अलग अलग प्लेटफॉर्म क्रमशः आईडिया, डिश टी वी, एयर टेल लाइव, रेस्सो, वोडाफोन, स्पॉटीफाई, हंगामा म्यूजिक, हंगामा प्ले, एम एक्स प्लेयर, आई ट्यून्स, जिओ सावन
और अन्य डिजिटल म्यूजिक स्टोर और चैनल पर म्यूजिक लवर्स के लिए उपलब्ध है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
0 टिप्पणियाँ