वैष्णो देवी हादसा - प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर।

 

 



श्रीनगर, 01 जनवरी।भारत के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 13 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को बाणगंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी अधिकारी हेलिकॉप्टर से भवन पहुंच चुके हैं। उपराज्यपाल ने अधिकारियों से जानकारी मांगी है। वहीं घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। इन नंबरों पर फोन कर लोग अपनों की जानकारी ले सकते हैं।श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर
01991-234804
01991-234053
अन्य हेल्पलाइन नंबर
पीसीआर कटरा 01991232010/9419145182
पीसीआर रियासी 0199145076/9622856295
डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष
01991245763/9419839557
आपको बता दें कि शनिवार सुबह कटरा के वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पीएम मोदी समेत कई लोगों ने दुख जताया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह जानकर बहुत दुख हुआ कि माता वैष्णो देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ ने भक्तों की जान ले ली। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ