युवा पीढ़ी को पश्चिमी संस्कार व अपसंस्कृति के प्रकोप से बचाने का दिलाया संकल्प




 


बेतिया, 15 जनवरी। आध्यात्मिक व सनातन संस्कृति को विस्तार देने वाले अग्रणी संगठन श्री ब्राह्मण समिति के तत्वावधान में शनिवार को लाल बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर में विशाल खिचड़ी भंडारे का  आयोजन किया गया। इस आयोजन की विशिष्ट अतिथियों में नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया शामिल रहीं। ऐसे विशेष आयोजन के लिए उन्होंने ब्राह्मण समाज का धन्यवाद किया। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि ब्राह्मण समाज भोज और दान ग्रहण करता है। समाज में प्रचलित इस अवधारणा के विपरीत आज समाज के आम और खास लोगों के लिए सुस्वादु खिचड़ी भंडारे का आयोजन खुद ब्राह्मण समाज द्वारा किया जाना सर्वथा प्रसंशनीय और स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि देश विदेश में प्रसिद्ध गोरक्ष पीठ और बाबा गोरखनाथ की परंपरा से प्रभावित यह आयोजन ब्राह्मण समाज की श्रेष्ठता के सर्वथा अनुरूप है। नगर निगम की निवर्तमान सभापति ने कहा कि आज के आधुनिक युग को वैश्विकरण के इस दौर अपनी युवा पीढ़ी को हम सबको पश्चिम अप संस्कार व संस्कृति के कुप्रभाव बचाना है। ताकि वैश्विकरण के इस दौर में भी हमारी सनातन और भारतीय सभ्यता को संवर्द्धित रूप में सुरक्षित रखा जा सके। इस महती आयोजन के संयोजक अरुण जोशी के अतिरिक्त नगर के पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी एवं चनपटिया के पूर्व विधायक प्रकाश राय की उत्तम सहभागिता रही। आयोजक अरुण जोशी द्वारा मकर संक्रांति के महत्ता का विवरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में शंकर शर्मा, अनिल बर्नवाल, अभिनीत मिश्रा, हरिओम जोशी, प्रदीप सिंघानिया, ओम प्रकाश शर्मा, आशीष शर्मा, सोनू अग्रवाल, मिथुन सिकारिया, राजेश सिंह आदि सक्रिय रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ