बिहार के बैरिया मे छः दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच आरम्भ


       



बैरिया (चंपारण) , 14 जनवरी।   पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया थाना अंतर्गत  बगही बकुलिया टोला में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि नववर्ष में इस क्षेत्र का यह पहला क्रिकेट टूर्नामेंट मैच है। इस मैच के संचालक एवं अध्यक्ष मोहम्मद साबिर आलम ने बताया कि मैच 14 जनवरी से 19 जनवरी तक खेला जाएगा। आज टुर्नामेंट के प्रथम दिन तुमकड़िया और बैरिया के बीच मैच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए तुमकड़िया ने कुल 151 रन बनाया, वहीं बैरिया ने अपनी पारी खेलते हुए मात्र 12 ओवरों में 152 रन का लक्ष्य प्राप्त कर 6 विकेट से जीत हासिल की। मौके पर सचिव आजाद गद्दी के साथ अब्दुल्लाह उस्मान, रिजवान, देव कुमार एवं अन्य दर्जनों दर्शक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ