चंपारण, 10 जनवरी। बिहार राज्य के बेतिया स्थित सिमरिखा उत्सव भवन, में बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई पश्चिम चंपारण के तत्वावधान में सालारे उर्दू अलहाज गुलाम सरवर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उर्दू कार्यशाला व सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर शायर अबुल खैर नश्तर ने की और संचालन डा0 नसीम अहमद नसीम ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथ के रूप में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमर मिसबाही , महासचिव मो0 शफीक,राज्य सचिव मो0 अमीरुल्लाह बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव नर्वोदय ठाकुर ने भाग लिया। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में उर्दू की स्थिति संतोषजनक नहीं है। इसके लिए उर्दू आबादी को जागरूक होने की आवश्यकता है। महासचिव मो0 शफीक ने कहा कि उर्दू की वर्तमान स्थिति केलिए सरकार से अधिक उर्दू वाले जिम्मेवार हैं। राज्य सचिव मो0 अमीरुल्लाह ने अधिक से अधिक उर्दू शिक्षकों को संघ से जुड़ने की अपील की। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव ने कहा कि उर्दू और हिंदी दोनों बहनें हैं। यह किसी धर्म विशेष की भाषा नहीं है। सभी को मिलजुलकर इसके प्रगति केलिए काम करना चाहिए। एम जे के कॉलेज,बेतिया के डा0 फखरे आलम ने कहा कि उर्दू की वर्तमान स्थिति चिंताजनक है। उर्दू के चाहने वालों को जागरूक होने की जरूरत है। डा0 शफी अहमद ने कहा कि उर्दू एक समृद्ध भाषा है । इस अवसर पर डा0 मो0 जावेद कमर ने कहा कि एक समय उर्दू बहुत ऊँचाईयों पर था ,मगर अब धीरे धीरे हमारे दैनिक जीवन से निकल रहा है। हमे सोचने की जरूरत है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव मो0 फिरोज आलम ने संगठन के अब तक के क्रियाकलाप पर प्रकाश डाला, कोषाध्यक्ष अबदुल माजिद ने उर्दू शिक्षकों को अपने मूल कर्त्तव्य के निर्वाहन पर जोर दिया।इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आलिया परवीन,सचिव रोजी खातुन,शमा परवीन,रौशन खातुन,उपाध्यक्ष हबीबुल्लाह,मो0 जहूर आलम,मो0 नईम,अबूजर अहमद,शकील नदवी,सद्दाम अंसारी,अजमत अली,अब्दुल वहाब,अब्दुल खालिद,अबू तालिब,जसीमुद्दीन,सैफे आजम,मजहर आलम,शामिल थे।
1 टिप्पणियाँ
बहुत अच्छी पहल
जवाब देंहटाएं