चंपारण, 08 जनवरी। बेतिया शहर के एक निजी सभागार में नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया द्वारा शनिवार को एक जिला स्तरीय 'ओपन माइक पोएट्री' का उद्घाटन किया गया। जेनोहआदि मीडिया कॉरपोरेशन के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में सहभागी दर्जनों कलाकार व सैकड़ों दर्शकों को उन्होंने संबोधित किया। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि सभ्य समाज का निर्माण करने के लिए संस्कार और संस्कृति का संरक्षण सबसे जरूरी है। इसके लिए लगातार चौथे साल ऐसा सांस्कृतिक आयोजन जरूरी और स्वागत योग्य है।उन्होंने हमारे कवि और कलाकार समाज में स्वस्थ संवाद और संवेदनशीलता के संवाहक होते हैं। ऐसे मंच हमारी युवा पीढ़ी के नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित करते हैं। इस लिए इस आयोजन के सूत्रधार आदित्य लोक पाठक और अभिषेक गुप्ता आदि की पहल सर्वथा सराहनीय और स्वागत योग्य है। आज मैं आयोजकगण के साथ सहभागी कवि व कलाकारों के प्रति शुभकामना देती हूं। इसके साथ ही मैं चाहूंगी कि ऐसे आयोजन लगातार हर साल आयोजित होते रहें। समारोह के अंत में आयोजकों द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए अपने आगे के कार्यक्रमों का विवरण दिया।
0 टिप्पणियाँ