बेतिया, 10 फरवरी। सेंट्रल मनिस्टर निर्मला सीतारमण नए वित्तीय वर्ष 2022 -23 का प्रथम पेपर लेस आम बजट कोरोना महामारी के दौर में असाधारण परिस्थितियों के बीच जो पेश किया है ।वह पूरी तरह से लोकोपयोगी है ।इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण धन्यवाद के पात्र हैं ।यह बजट आगामी 25 वर्षों के विकास का एक ब्लूप्रिंट है। जो अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों पर समग्र दृष्टि से परिपूर्ण विकास की वृद्धि पर केंद्रित एक भविष्य अनोखी बजट है ।उक्त बातें गुरुवार को उप मुख्यमंत्री रेणु देवी बेतिया परिसदन मे प्रेस वार्ता के दौरान कही ।उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में वोटरों को रिझाने हेतु किसी भी टैक्स में कोई छूट का लॉलीपॉप इस बजट में ना देकर देश को आत्मनिर्भर बनाने तथा गरीबों के कल्याण का विशेष ध्यान रखा गया है ।अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुताबिक 2022 में भारत की विकास दर 9% से अधिक तथा वित्त वर्ष 2021 -22 में 8.5% के के साथ रहने का अनुमान है ।युवाओं के लिए 60 लाख नौकरियां पैदा की जाएगी। चालू वित्त वर्ष की तरह पुनः अगले वित्त वर्ष में भी दुनिया में सर्वोच्च स्तर प्राप्त हो सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दूरदर्शिता 25 वर्षों का बजट दिया है ।यह बजट संतुलित है। हर वर्ग के लिए यह गतिशील है तथा विकास का मुखपृष्ठ तैयार किया है ।हमने लोकलुभावन बजट या रिझाने के लिए यह नहीं किया है ।बल्कि गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने वाला यह वजह है ।देश को शिक्षा- कल्याण के लिए यह बजट है। युक्त अवसर पर पाटी लोग भी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ