बेतिया के डी. के कुशवाहा लड़ेंगे चुनाव।

   


बेतिया, 13 फरवरी।  बेतिया नगर के उत्तरवारी पोखरा स्थित आवास पर युवा समाजसेवी एवं जिले के सुप्रसिद्ध शिक्षक डी.के कुशवाहा के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में वे उप मेयर पद के लिए प्रत्याशी होंगे। बता दें कि युवा शिक्षक डीके कुशवाहा लगातार एक दशक से राजनीति से परे समाज हित एवं विद्यार्थी हितों में कार्यरत रहे है, ऐसे में उनके राजनीति में आने की चर्चा से युवा वर्ग काफी उत्साह देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के मांग पर और जन समस्याओं को देखते हुए वह चुनाव लड़ेंगे। उनका चुनावी मुद्दा शहर में युवा हित के कार्य, जलजमाव रहित वातावरण, निशुल्क जीम ,भ्रष्टाचार मुक्त सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय सहित जनहित के सभी मुद्दे शामिल होंगे। श्री कुशवाहा ने कहा कि शीघ्र ही जनता के बीच उनका चुनावी घोषणा पत्र पहुंचेगा, जिसमें केवल नगर निगम के विकास ही विकास की बात होगी, स्वच्छता के मामलों में राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग में बेतिया को पहले स्थान पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। वहीं समाजसेवी विशाल कुमार मिश्र ने कहा कि उप मेयर के लिए सबसे सुयोग्य उम्मीदवार डीके कुशवाहा होंगे।शिक्षा के क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता हासिल करने के उपरांत उनके राजनीति में आने की रुचि युवाओं के लिए भी गौरव की बात है।यकीनन नगर निकाय चुनाव में वे सबसे बेहतर विकल्प साबित होंगे,श्री कुशवाहा का व्यक्तित्व स्वच्छ एवं बेदाग रहा है। अपने सामाजिक कार्यों के बदौलत इस चुनाव में वे निश्चित ही विजयी  होंगे। मौके पर ऋषिकांत,अरुण कुमार, रवि कुमार,अनुज कुशवाहा,राकेश शर्मा,धर्मजीत कुमार सहित दर्जनों लोग साथ थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ