मझौलिया चीनी मिल में जीएम केन ने काम काज संभाला

 





मझौलिया, 17 फरवरी। पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में बुधवार के दिन गन्ना महा प्रवंधक के पद पर डॉ. जयप्रकाश त्रिपाठी ने काम काज सम्भाला।यह पद राजेश कुमार सिंह के पदत्याग से रिक्त था।जानकारी शुगर इंडस्ट्री के निदेशक राजेश सारडा ने दी।उन्होंने बताया कि गन्ना का पेराई लक्ष्य पूरा करने, बेहतर प्रभेद का गन्ना बीज विकसित करने किसानों से सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से रिजवाइनिंग कराया गया है।बताते चले कि पूर्व में भी श्री त्रिपाठी यहाँ जीएम केन के पद पर कार्यरत रहे है।इनके अनुभव और कार्य दक्षता का लाभ इंडस्ट्रीज को मिलेगा।श्री त्रिपाठी के योगदान से आरक्षित क्षेत्रों के किसानों में हर्ष है।योगदान के अवसर पर जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार, जीएम प्रोडक्शन सर्वेश कुमार दुबे, मैनेजर एचआर रमाकांत मिश्रा,डिप्टी मैनेजर फार्म्स राज आनंद प्रसाद,मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी विधि अधिकारी योगेश मिश्रा,एसीएम राजन तिवारी ऑफिसर टाइम आफिस एस पी श्रीवास्तव,आचार्य पंडित रमेश पाठक पारसा के किसान दिनेश सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ