कर्नाटका हेल्थ प्रोमोशन ट्रस्ट के द्वारा मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया

 




बेतिया, 10 फरवरी।  शहर के एक निजी सभागार में कर्नाटका हेल्थ प्रोमोशन ट्रस्ट के द्वारा मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया।इस दौरान टीबी उन्मूलनअभियान में 'मीडिया की  भूमिका और अपेक्षाएं'के  बारे में विस्तृत चर्चा की गई।वर्कशॉप में वरीय पत्रकार अमानुल हक ने कहा कि टीबी बीमारी उन्मूलन अभियान के तहत टीबी बीमारी के लक्षणों और उसके बचाव के बारे में मीडिया के माध्यम से भी हमलोग सरल भाषा मे समाज को संदेश दे सकते है।मौके पर उपस्थित कर्नाटका हेल्थ प्रोमोशन ट्रस्ट के स्टेट लीड सौरभ आनंद ने बताया कि टीबी बीमारी उन्मूलन अभियान के तहत कर्नाटका हेल्थ  प्रोमोशन ट्रस्ट के द्वारा बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत चयनित डीएमसी में पेशेंट केयर सपोर्ट ग्रुप का गठन किया गया है जिसके माध्यम से टीबी मरीजों की समस्याओं जैसे दवा का सेवन,आहार,परहेज डीबीटी आदि का समाधान किया जाता है।वही केएचपीटी द्वारा जीविकादीदियों का पर्सपेक्टिव बिल्डिंग भी किया जा रहा है साथ ही व्यवहार परिवर्तन के उपाय पर भी कार्य किया जा रहा है। मौके पर केएचपीटी के  राज्य अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राशिद खान,स्टेट फाइनेंस एडमिन विवेक कुमार,जिला लीड मेनका सिंह,जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुमित कुमार,सीसी अनु कुमारी,सत्यन्त कुमार,विकास ठाकुर सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ