भोजपुरी को संविधान की आठवीं सूची में सम्मिलित करें सरकार।

  




बेतिया, 21 फरवरीl  पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया स्थित सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन  सभागार सत्याग्रह भवन में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड एवं डॉक्टर शाहनवाज अली शोधार्थी इतिहास विभाग बिहार विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से मातृभाषा की रक्षा करते हुए विश्व भर में विभिन्न घटनाओं में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में विश्व भर में मनाया जाता है।वर्ष 2000 से यूनेस्को ने प्रतिवर्ष 21 फरवरी को भाषाई और सांस्कृतिक विविधता तथा बहुभाषावाद के विषय में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने की शुरुआत  की। इस अवसर पर वक्ताओं ने भोजपुरी को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने की मांग सरकार से पुनः करते हुए कहा कि सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा बरसों से सरकार से भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में सम्मिलित करने के लिए गुहार लगाई जाती रही है ।भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष एवं पश्चिम चंपारण जिला अपनी स्थापना की 50 वी वर्षगांठ मना रहा है । इस शुभ बेला में सरकार द्वारा चंपारण के शहीदों एवं स्वतंत्र सेनानियों प्रति यही होगी सच्ची श्रद्धांजलि।

 इस अवसर पर वक्ताओं ने नई पीढ़ी की युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अपनी मातृभाषा की संरक्षण के लिए आगे आएं साथ ही वक्ताओं ने भोजपुरी को संविधान की आठवीं सूची में सम्मिलित करने की मांग सरकार से की भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव पर सरकार द्वारा यही होगी सच्ची श्रद्धांजलि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ