मझौलिया, 24 फरवरीl मझौलिया ब्लॉक मे बिहार सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देशानुसार भारत सरकार की विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) परियोजना के अंतर्गत ऑनलाइन प्रमाणीकरण कार्य को लेकर आगामी 4 मार्च 2022 को प्रखण्ड परिसर मझौलिया में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी दिव्यांग संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बिनय चौबे ने दी। उन्होंने ने बताया प्रखण्ड के वैसे दिव्यांगजन जिनका अभी तक यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है। वे इस विशेष शिविर में उपस्थित होकर सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,निवास,मोबाइल नम्बर व अपनी नवीनतम फोटो आदि के साथ उपस्थित होंगे। बताते चलें कि 1 अप्रैल 2022 के बाद ऑफलाइन निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों से अपील किया है कि निश्चित रूप से इस शिविर में भाग लेकर जन कल्याण हेतु कार्यक्रम को सफल बनाएं
0 टिप्पणियाँ