जनता के जीवन- जीविका के साथ खिलवाड़ कर रहीं हैं भाजपा- जदयू की सरकार- विधायक

 


बेतिया, 21 फरवरीl  भाकपा माले के नेतृत्व में बाढ़ कटाव से पीड़ित सिकटा- मैनाटाड़ के हजारों जनता, बाढ़ से सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग पर भाकपा माले के नेतृत्व में जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन किया, भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से सिकटा प्रखण्ड के मोगलहिया, सुंदर गांवा, विराईठ, कदमवा, महेसडा, सोनवर्षा, खाप टोला, मैनाटाड़ प्रखंड के बिरंची -3, भंगहा, इनरवा, भोगाडी टोला, बकुलहिया, धोकराहा, सिकटा, सुर्यपुर जैसे गांवों की दोहरम, बिरहा, ओरिया जैसी नदियों के कटाव व सुरक्षा करने में हर साल भाजपा - जदयू की नीतीश सरकार जनता के जीवन जीविका के साथ खिलवाड़ करतीं आ रही है, 

माननीय विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने नीतीश सरकार पर गरीब जनता को उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ व कटाव से बचाव हेतु जगह जगह ठोकर, चैनल व बांध का निर्माण के निर्माण को लेकर सरकार के पास लिखित आवेदन देते आ रहें हैं उसके बाद भी आज उन तमाम स्थलों को चयनित नहीं किया है, यह नीतीश सरकार की जनता के जीवन, जान- माल के प्रति अपराधिक लापरवाही है, सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रति बरस नेपाल से आने वाली तेज बहाव की नदियों से सैकड़ों गांव तबाह हो रहे हैं, आम जनता को भारी बर्बादी झेलनी पड़ती है, पिछले कुछ वर्षों से बिरंचि तीन में 232 घर कट गया है, 2021 में ही बिरंचि -3 में 22 घर कट गया, बकुलहिया,कदमवा, महेशडा आदि गांवों के सैकड़ों एकड़ भूमि नदी की धार में विलीन हो गई है, सैकड़ों एकड़ जमीन में बालू भर गया है, हजारों एकड़ कृषि भूमि और फसलें नष्ट हो गई हैं,लेकिन आचार्य की बात रही कि इस साल भी जल संसाधन विभाग ने बाढ़ कटाव निरोधी स्थाई कार्यों की सूची में उपरोक्त वर्णित किसी भी गांव को चयनित नहीं किया गया है या विभाग की जनता के जीवन जानमाल के प्रति घोर लापरवाही है, 

भाकपा माले सिकटा विधायक ने उपरोक्त गांव के कटाव की स्थिति की जांच कराकर गांव की सुरक्षा के लिए ठोकर, चैनल व बांध निर्माण कार्य कराने की मांग किया, 

भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुनील कुमार राव, रविंद्र कुमार रवि, सुरेन्द्र चौधरी, फरहान राजा आदि नेताओं ने कहा कि भाजपा जदयू की सरकार गरीबों कमजोरों को एक तरफ शिक्षा- रोजगार से वंचित कर रही है,  वही दूसरी तरफ सरकार की लापरवाही से बाढ़ की विभीषिका से गरीबों के घर और खेत को तबाह हो रही है, इनके अलावा सुजायत अंसारी, संजय मुखिया, वीरेन्द्र पासवान, रीखन साह, इसलाम अंसारी, कलाम अंसारी, कैलाशन मुखिया, रामजी साह, 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ