बेतिया मे माकपा की जिला कमिटी की बैठक संपन्न।

  


       बेतिया, 03 फरवरी।  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चंपारण जिला कमेटी की बैठक कामरेड हरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हूई । बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभु राज नारायण राव ने कहा कि अभी जो केंद्रीय बजट आया है । यह बजट साबित करता है कि मोदी की सरकार देश के गरीबों के लिए , बेरोजगारों के लिए , किसानों के लिए , मध्यम वर्गीय लोगों के लिए , मजदूरों के लिए नहीं है । बल्कि यह  कारपोरेट जगत के लोगों और लगातार बढ़ रहे अरबपतियों की कतार के लिए है । जो अमेरिकी साम्राज्यवाद के इशारे पर  बजट बना है। 

        हमें पश्चिम चंपारण के तमाम प्रखंडों में इसका विरोध करना है।  àइसके विरुद्ध जुलूस प्रदर्शन एवं सभाएं करनी है । उन्होंने आगे कहा कि किसानों के फसल का हर्जाना अधिकांश किसानों को नहीं मिला है , गन्ना का कीमत अब तक नहीं बढ़ा   है  भूमिहीन गरीबों को आवासीय जमीन और मकान हासिल नहीं हुआ है ।  पर्चाधारियों के बारे में सरकार का रुख नकारात्मक है । ऐसी स्थिति में हमें संघर्ष करने की जरूरत है । हम बेरोजगार नौजवानों को संगठित कर बेरोजगारी के खिलाफ पश्चिम चंपारण में संघर्ष करेंगें  । पिछले कार्यों का प्रतिवेदन नई कमेटी के जिला मंत्री कामरेड चांदसी प्रसाद यादव ने प्रस्तुत किया और आश्वासन दिया कि अगले 3 साल इस जिले में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होगा । हम गरीबों के या जिले के किसानों , मजदूरों , नौजवानों के सवालों को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे । बैठक में कामरेड प्रभुनाथ गुप्ता , रामा यादव , मोहम्मद हनीफ , विजय नाथ तिवारी , प्रकाश वर्मा , नीरज बरनवाल , बीके नरूला , शंकर कुमार राव , एसडी गुप्ता , सुशील श्रीवास्तव , महफूज राजा , जगरनाथ यादव , शंभू आलोक आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ