बीकानेर, 07 फरवरी। मानव कल्याण समिति एवं अखिल भारतवर्षीय समाचार पत्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन गोपाल तिवाडी ने बताया कि पत्रकार अविनाश माथुर की स्मृति में प्रतिभा सम्मान का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के बीकानेर में किया गया।संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन गोपाल तिवाडी ने बताया कि पत्रकार अविनाश माथुर संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी थे।उन्होंने पत्रकारों एवं आमजन के लिए संघर्ष कर समस्याओं का समाधान करवाया।उनके द्वारा किए गए कार्यों से हमें प्रेरणा लेकर अनुसरण करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में 500 उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।सभी को सम्मान पत्र ऑनलाइन व्हाट्सएप एवं ईमेल के माध्यम से भेजे जा रहे हैं।समस्त कार्य की व्यवस्था युवा पत्रकार शिव शंकर तिवाडी द्वारा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ