बिहार के बेतिया मेडिकल कॉलेज मे MBBS इंटर्नशिप कर रहे छात्रों और नर्सों के बीच मर पीट , स्टाफ धरने पर बैठे।

 


बेतिया, 17 फरवरी।  बिहार के बेतिया शहर मे स्थित  जीएमसीएच  हॉस्पिटल जहां MBBS इंटर्नशिप कर रहे छात्रों ने भारी बवाल मचा दिया है. इस कारण कॉलेज मे पिछले कई घंटों से रणक्षेत्र बना हुआ है. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रहे छात्रों ने जीएनएम मेल स्टाफ से लेकर कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मियों को लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से जमकर पीटा. इस मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है.छात्रों ने इस कदर बवाल काटा कि देखते ही देखते पूरा कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में बदल गया. बवाल की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे कई मीडियाकर्मियों का मोबाइल छीन लिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. मारपीट, तोड़फोड़ के कारण मची भगदड़ से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. इस दौरान न तो मरीजों और उनके परिजनों को और न ही किसी अन्य व्यक्ति को अस्पताल के अंदर जाने दिया जा रहा था. मामले की सूचना पर भारी पुलिसबल को बुलाया गया और एसडीपीओ सदर भी पहुंचे, तब जाकर हालात नियंत्रित हो सका. लेकिन अभी भी दोनों पक्ष के बीच तनाव व्याप्त है. रुक-रुक झड़प हो रही है. आरोप है कि इंटर्न छात्रों ने इमरजेंसी वार्ड में भी तोड़फोड़ की है। 

पुलिस मामले को शांत करने के लिए पहल कर रही हैं। सदर एस डी ओ भी घटना व धरना पर बैठे स्टाफ के पास पहुँचे है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ