बेतिया मे चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजनu

  


        



   बेतिया, 17 फरवरी। आज पादरी दोसैया सेवा संस्थान बेतिया मे सामाजिक अंकेक्षण, सोसाइटी एवं जीविका जिला कार्यालय बेतिया के संयुक्त तत्वावधान में जीविका दीदियों का सामाजिक अंकेक्षण संसाधन सेवी के रूप में विकसित करने के लिए  चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक अविनाश कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास नरेश कुमार एवं जिला संसाधन सेवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी एवं जीविका, जिले की चयनित 96 जीविका दीदियों को संसाधन सेवी के रूप में विकसित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस मौके पर जिला योजना प्रबंधक  अविनाश कुमार ने जीविका दीदी को संबोधित करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के बाद दीदी सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसे कार्यक्रमों का सामाजिक अंकेक्षण करेगी। साथ ही साथ इन योजनाओं से प्राप्त हकदारीयों का समुदाय के बीच प्रचार-प्रसार भी करेंगी। प्रबंधक सामाजिक विकास ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतिम दिन जीविका दीदियों को क्षेत्र भ्रमण कराकर उन्हें सरकारी योजनाओं के  साथ रूबरू कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत संबंधित योजनाओं की क्रियान्वयन एजेंसियों में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जिम्मेदारी लाने का पाठ जीविका दीदी पढ़ाएंगे। सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी जीविका दीदी से प्राप्त तथ्य के आधार पर जन सुनवाई आयोजित करते हुए संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को पारदर्शिता लाने के लिए जिम्मेदार बनाएगी। बताते चलें कि सामाजिक अंकेक्षण के कार्य के लिए जीविका दीदियों को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के बाद चयन किया गया है। सामाजिक अंकेक्षण का काम मिलने से जीविका दीदियों को एक वैकल्पिक आमदनी का स्रोत भी उपलब्ध हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ