बेतिया,17 मार्च। पश्चिम चंपारण जिला रेड क्रॉस द्वारा गुरुवार को रेड क्रॉस भवन, बेतिया में विगत दिनों बैरिया अंचल के लौकरिया में हुई अगलगी से पीड़ित एवं प्रभावित दुर्गा मुखिया, अर्जुन मुखिया, ललन मुखिया, सुदर्शन मुखिया, जहाँगीर मियाँ, अमजद मियाँ, दुःखी मियाँ, सत्तार मुखिया, ऐनुल खातून, शौकत मियाँ, सबी मियाँ कुल 11 परिवारों को राहत सामग्री के रुप में तिरपाल, हाईजीन कीट, शॉल, धोती, बाल्टी, साबुन आदि का वितरण किया। सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, सत्येन्द्र शरण, आजीवन सदस्य बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, अरुण कुमार बरनवाल, क्षितिज व्यास, यूथ क्लब के इमरान कुरैशी, रजत राज, लौकरिया के सरपंच प्रमोद सिंह, कर्मी महेन्द्र चौधरी आदि ने कहा कि पीड़ितों की सेवा रेड क्रॉस का ध्येय है। लाभार्थी परिवार के सदस्यों ने रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ