पटना। बाढ़ नगर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस गंगा घाट पर बीते दिन मलाही गांव नया टोला के चार युवक गंगा स्नान करने के लिये गंगा घाट पर पहुंचे फिर नाव के माध्यम से गंगा नदी के बीच वाले दियारा एरिया पर चला गया,जहां स्नान करने लगे और गंगा नदी में तेज धार के बीच दो युवक मोबाइल में सेल्फी लेने के क्रम में धीरे-धीरे गंगा नदी के बीच धार में जाने लगा और इस दौरान अचानक गड्ढा आ जाने के चलते गड्ढे में समा गया,जिसे बचाने के लिये दो युवक और कूद पड़ा और सभी चारों युवक डूबने लगा तो मौके पर मौजूद लोगों द्वारा किसी तरह से दो युवक को बाहर तो निकाल लिया गया।लेकिन 25 वर्षीय बृजेश कुमार तथा 28 वर्षीय अविनाश कुमार उर्फ गुड्डू को नहीं निकाला जा सका और वह दोनों युवक गंगा नदी के गोद में समा गया।घटना की जानकारी जब परिजनों को दी गई तो प्रशासन के साथ मिलकर लोग युवक की खोजबीन करने लगे।थानाध्यक्ष राजनन्दन ने आज बताया कि करीब तीन घंटे गोताखोर और मछुआरों के द्वारा युवक की खोजबीन जारी किये जाने के साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी सूचित किया गया।गंगा घाट पर परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ हो गई।थानाध्यक्ष ने आज बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों के मदद से युवक के शव की खोजबीन शुरू कर दी तथा तीन घंटे तक काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को खोज निकाला गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये बाढ़ अस्पताल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ