28 तथा 29 मार्च को सीटू सहित सभी मजदूर संगठनों के आंदोलन में शामिल होगी पश्चिम चंपारण के संयुक्त किसान मोर्चा।


     बेतिया, 26 मार्च।  4 श्रमसंहिता की पूरी तरह वापसी तथा मजदूरों पर किए जा रहे सभी दमनात्मक कारवाइयों की समाप्ति के लिए 28 और 29 मार्च भारत बंद में पश्चिम चम्पारण संयुक्त किसान मोर्चा के सभी किसान भाग लेंगे ।
        इसकी जानकारी देते हुए मोर्चा के जिला संयोजक प्रभुराज नारायण राव ने कि मोदी सरकार लगातार वादाखिलाफी करती जा रही है । एस के एम से किए गए वायदों में से एक भी पूरा नहीं किया है ।
           मोदी सरकार देश की जनता की सरकार नहीं रहकर कारपोरेट की सरकार बन गई है । देश की जनता को यह मतदाता मात्र समझती है । यह देश भर में हो रहे चुनाव को जितना ही अपना लक्ष्य समझती है । इसके खिलाफ एक व्यापक एक जुट कारवाई खड़ा करना है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ