नई दिल्ली,21 मार्च। चीन में आज एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. बोइंग 737 विमान के क्रैश होने से विमान में सवार सभी 133 लोगों के हादसे का शिकार होने की आशंका है। कहा गया है कि विमान पहाड़ों में टकरा गया और इससे उसमें आग लगी। विमान आग का गोला बनकर धुधूकर जलने लगा है।
जनकार बताते है कि चाइना इस्टर्न एयरलाइन्स का यह विमान दक्षिण चीन सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिस जगह विमान हादसे का शिकार हुआ वह गुआंशकी का हिस्सा बताया जा रहा है. कुनमिंग से ग्वाजाऊं के लिए उडान भरे विमान के अचानक पहाड़ से टकराने की बात कही जा रही है. हादसे की वहज क्या रही इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है.
प्लेन क्रेश होने के बाद राहत में बचाव कार्य शुरू किया गया है. हालाँकि विमान में सवार लोगों को किस प्रकार से नुकसान हुआ है इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि हादसे के बाद इसमें सवार सभी लोगों के बचने की संभावना बेहद कम बताई गई है।
0 टिप्पणियाँ