बेतिया स्थित सेमिनार में 'मोशन एजुकेशन' के एक्सपर्ट ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन।




बेतिया, 27 मार्च। जीवन में दृढ संकल्प के साथ लक्ष्य बनाकर कार्य किया जाए तो सफलता मिलती ही है। अच्छा कैरियर भी इसका अपवाद नहीं है।उक्त बातें राजस्थान के कोटा स्थित 'मोशन एजुकेशन' के ज्वाइंट डायरेक्टर अमित वर्मा ने अपने संस्थान की ओर से आयोजित करियर गाइडेंस सेमिनार में कही। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उचित भविष्य संवारने के तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी बेतिया के एक निजी सभागार  में आयोजित इस कैरियर गाइडेंस सेमिनार में बड़ी संख्या में जुटे शहरी व ग्रामीण विद्यार्थियों ने भाग लिया।  

सेमिनार में मोशन एजुकेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर अमित वर्मा ने विद्यार्थियों को 12वीं के बाद विज्ञान और गणित में करियर की संभावना की जानकारी दी। जेईई और नीट की तैयारी और चयन प्रक्रिया के बारे में बताया और लक्ष्य निर्धारित करने ओर उसे प्राप्त करने के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने युवाओं को बताया कि उनको भविष्य मे किस तरह विषय का चयन करना चाहिए एवं उस विषय मे कैसे अपने जीवन को दिशा दे सकते हैं। इस सेमिनार का उद्घाटन नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा होना पूर्व निर्धारित था। लेकिन उनकी अनुपस्थिति में उनके पति रोहित कुमार सिकारिया ने कार्यक्रम का आरंभ किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि दो साल चली कोरोना की त्रासदी में शिक्षा व्यवस्था को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। आज हजारों किलोमीटर की यात्रा के बाद बेतिया जैसे सुदूरवर्ती शहर में कैरियर गाइडेंस सेमिनार करने के लिए मोशन एजुकेशन जैसे संस्थान की कोई भी तारीफ कम होगी। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों से शिक्षा के माध्यम से कैरियर एक्सपर्ट अमित वर्मा के सुझावों को तहे दिल से अपनाने का अनुरोध किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ