चंपारण /मझौलिया, 24 मार्च। पश्चिम चंपारण मे अंतरजातीय शादी सम्पन्न।मामला गुरु और शिष्या की है।गुरु जाति के ब्राह्मण एवं शिष्या महादलित जाति की है।गुरु ने शिष्या से रचाई शादी। एक बार फिर से गुरु और शिष्य का पवित्र रिश्ता शर्मसार और दागदार हो गया। साथ ही कोचिंग संचालकों पर फिर से प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है कि बिना किसी सरकारी अनुमति के कोचिंग चलाना तथा भावनाओं को तार-तार कर देना नियति बन चुका है।बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण के फुलवरिया पंचायत के इंटेलीजेंट कोचिंग सेंटर के संचालक योगीन्द्र पाण्डेय का पुत्र साहेब कुमार पाण्डेय जो सेनुअरिया में कोचिंग सेंटर चलाता था।उसी के कोचिंग में मझौलिया प्रखण्ड के रुलही पंचायत के वार्ड नं 5 निवासी दिनेश राम की पुत्री करीना कुमारी पढ़ाई करती थी।पढ़ाई क्रम में ही गुरु और शिष्या से प्यार हो गया।प्यार इतना परवान चढ़ा की दोनों गुरु शिष्य अपने अपने परिजनों के सामने बखरिया पंचायत के वार्ड नं 1 में ब्रम्हस्थान के प्रांगण में गुरु ने अपने शिष्या को सिन्दूर लगाकर शादी रचा ली।इस शादी में फुलवरिया के समाजसेवी धर्मेंद्र पाण्डेय उदय पाण्डेय विजय कुमार जयकांत मिश्रा राधेश्याम पाण्डेय एवं रुलही पंचायत के मुखिया पति मनील सिंह सरपंच भूषण दुबे वार्ड सदस्य जलेसर राम इत्यादि लोगों की मजूदगी में दोनों की राजी खुशी से शादी सम्पन हुआ।
0 टिप्पणियाँ