पुलिस हिरासत मे होली के दिन मौत के बाद आक्रोशित लोगो द्वारा आगजनी में हवलदार की मौत, मामला तुल पकड़ा।

 



चंपारण, 20 मार्च। बिहार राज्य स्थित पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत बलथर थाना क्षेत्र में आक्रोशित भीड़ द्वारा एक हवलदार को जिंदा जलाकर मारने की खबर मिली है। पुलिस की पिटाई में डीजे ड्राईवर की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।  थाने में उग्र लोगों के प्रहार से लगभग 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये। पूरा बलथर थाना क्षेत्र पुलिस छावनी में अब तब्दील है। 

   इसमें फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी समेत तीन पुलिस की जिप्सी और प्राइवेट वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया है। इस आगजनी  में एक हवलदार रामजतन राय की  मौत हुई है। 

 जनकरी के अनुसार होली के दिन एक डीजे चालक को पुलिस द्वारा मारने का आरोप है। जबकि बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने पत्रकारों बताया कि मृतक अनिरुद्ध यादव की पुलिस कस्टडी में पिटाई से मौत नहीं हुई है बल्कि बलथर थाना परिसर में मधुमक्खी के काट ने से हुई है। फिलहाल इस मामला मे 14 लोगो की गिरफ्तारी की गई है साथ ही अन्य की तलाश जारी है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ