उत्तर प्रदेश, मणिपुर,गोवा एवं उत्तराखण्ड के इतिहासिक जीत के लिए मुन्ना कुमार राउत ने दिया बधाई।

 



पटना, 10 मार्च। भाजपा महादलित प्रकोष्ठ, पटना महानगर के संयोजक मुन्ना कुमार राउत ने उत्तर प्रदेश, मणिपुर,गोवा एवं उत्तराखण्ड के पुनः इतिहासिक जी पर दिया बधाई। मुन्ना कुमार राउत ने कहा कि यह किसी पार्टी का नहीं जनता का जीत है। लोगों ने मोदी एवं योगी जी के विकास कार्यो के देखकर अपना मत दिया है। मोदी जी सबका साथ सबका विकास का मूल्य मिशन के के साथ जात-पात के दिवार को तोङकर लोगों का विकास से जोङा है। साथ ही मुन्ना कुमार राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी बाबा जी अखिलेश यादव जी के साईकिल पर विकास का बुलडोज़र चढा दिए हैं। मुन्ना कुमार राउत ने चारो राज्य कि इतिहासक जीत पर हार्दिक बधाई दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ