चंपारण, 09 मार्च। मंगलवार को बेतिया शहर के इन्द्रा चौक स्थित दिल्ली पारामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाली महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित हुए।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बैरिया प्रखंड के मलाही बलुआ पंचायत की सरपंच रजिया तब्बसुम और वार्ड 15 की निवर्तमान पार्षद कैसर जहां तथा अभिभावक अतिथि के रूप में रांकपा के जिलाध्यक्ष प्रो0 परवेज़ आलम उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी नर्स, शिक्षण कार्य से जुड़ी शिक्षिका और अपराध रोकथाम में लगी महिला सिपाहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं अभिवावक अतिथि द्वारा दोनों मुख्य अतिथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर तबरेज आलम ने कहा कि नारी का सम्मान आदि काल से ही रहा है परन्तु कालांतर में कुछ कुरीतियों के कारण नारी स्वरूप का शोषण किया गया परन्तु आज पूरे विश्व में महिलाओं को सम्मान और पुरूष के बराबर का दर्जा देने का संकल्प लिया जा रहा है। वहीं महिलाएं भी अब पुरूष के बराबर की भागीदारी के साथ अपनी पूर्ण जवाबदेही और उत्कृष्ट सेवा की बदौलत समाज को एक नया दिशा दे रही हैं। अब कोई भी ऐसा कार्य नहीं रहा जिसमें महिलाओं की भागीदारी न हो । बहुत से ऐसे विभाग हैं जहां महिलाओं के बिना कार्य का निष्पादन संभव नहीं ।
सम्मानित होने वाली महिलाओं में मुख्यतः शिक्षिका रेशमा अख़्तर, मीरा सिंह, किश्वर निगार, पूनम देवी, सीमा देवी, वरीय नर्स सोनिया जोसेफ, त्रिषणा रानी, कांस्टेबल सोनम कुमारी, अनिता कुमारी एवं नमो कुमारी डीईओ महिला थाना आदि शामिल रहीं। उक्त कार्यक्रम में मोज़ाहिर अनवर, तंजीर आलम, अशरफ जमाल सराहनीय भूमिका में थे ।
0 टिप्पणियाँ