चंपारण, 07 अप्रैल।  हमें स्वास्थ्य उन्मुख समाज बनाने की दिशा में आज से ही जुटना होगा। हर गुजरते दिन के साथ दुनिया में नई बीमारियों के फैलने और अगली महामारी के उभरने की आशंका बढ़ रही है। वनों की कटाई और जंगलों में बढ़ते इंसानी दखल के कारण नये-नये रोगाणु की उत्पत्ति एवं बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग से हम ही नहीं, पूरा विश्व परेशान है। इससे मानव एवं धरती की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है। उक्त बातें विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला रेड क्रॉस द्वारा गुरुकुल शिक्षण संस्थान में आयोजित 'हम, हमारा ग्रह और हमारा स्वास्थ्य' विषयक भाषण प्रतियोगिता में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, आपदा राहत समिति के सह संयोजक लालबाबू प्रसाद, आजीवन सदस्य बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो ने कही। आजीवन सदस्य एवं संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव रंजन ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।आजीवन सदस्य सह निर्णायक मंडल सदस्य रेमी पीटर हेनरी, शशि देवी व डायटीशियन अर्चना कुमारी के निर्णय के अनुसार शिवानी कुमारी प्रथम, ऋतिका राज द्वितीय एवं सुजीत कुमार तृतीय स्थान पाने में सफल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ