पर्यवेक्षण गृह में संरक्षित बालकों को घर जैसा माहौल, प्यार एवं स्नेह दें : जिलाधिकारी।






बेतिया, 01 अप्रैल। बेतिया स्थित पूर्वी करगहिया, नियर हवाई अड्डा अवस्थित नवनिर्मित पर्यवेक्षण गृह का शुभारंभ आज जिलाधिकारी  कुंदन कुमार द्वारा विधिवत किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, श्रीमती मयंक सिंह, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्री अभय कुमार आदि उपस्थित रहे।


इस दरम्यान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक कार्यालय, पुस्तकालय-सह-अध्ययन कक्ष, चिकित्सा कक्ष, भोजन कक्ष, परामर्शन कक्ष, आवासन कक्ष, शौचालय, स्नानागार आदि का निरीक्षण किया गया तथा संरक्षित बालकों को वस्त्र आदि प्रदान किया गया।


जिलाधिकारी   कुंदन कुमार ने कहा कि संस्थान में संरक्षित बालकों को घर जैसा माहौल, प्यार एवं स्नेह दें। इनके विकास एवं कल्याण हेतु हरसंभव कारगर प्रयास करें। संस्थान में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षण गृह में संरक्षित बालकों को स्वास्थ्य एवं सेहत के प्रति जागरूक करते रहें तथा उन पर नजर बनायें रखें। 


उन्होंने कहा कि संस्थान में रह रहे बालकों को ससमय पौष्टिक एवं संतुलित भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। सभी बच्चों को शाब्दिक, शारीरिक, मानसिक शोषण से हर हाल में मुक्त रखना है। अनाधिकार प्रवेश को वर्जित रखा जाय।


सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई अभय कुमार द्वारा बताया गया कि नवनिर्मित पर्यवेक्षण गृह का संचालन विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कराया जायेगा। प्रातःकालीन जगाने से लेकर नित्य क्रियाकलाप, साफ-सफाई, प्रार्थना, योगा, व्यायाम चेतना सत्र, सुबह का नाश्ता, कक्षा, मध्याह्न भोजन, दवा वितरण/चिकित्सीय परामर्शन, शाम का नाश्ता, खेलकूद/मनोरंजन, होम वर्क, रात्रि भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है। 


उन्होंने बताया कि बालकों के कल्याण के लिए साप्ताहिक स्वास्थ्य एवं मनोचिकित्सीय जांच की भी व्यवस्था है। साथ ही कम्प्यूटर प्रशिक्षण, इलेक्ट्रोनिक प्रशिक्षण, सिलाई-कटाई, आर्ट एवं क्राफ्ट आदि व्यवसायिक प्रशिक्षण से पर्यवेक्षण गृह के बालकों को लाभान्वित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ