बेतिया शहर मे अत्याधुनिक जी.पी.एल. लैब का शुभारंभ

   



बेतिया, 10 अप्रैल। एम जे के हॉस्पीटल रोड स्थित जेनेसिस पैथ लैब (जीपीएल) का उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद कुश्वाहा ने किया।उद्घाटन के स्वागतकर्ता नंदकिशोर प्रसाद कुशवाहा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा आगंतुको को धन्यवाद किया,उन्होने कहा कि अब पीडित परिवार को शहर से बाहर जाकर परेशान होने की जरुरत नहीं है। बेतिया नगर में इस अत्याधुनिक लैब के खुलने से अब सारी जांच बेतिया में ही संभव है।लैब के प्रोपराईटर कुंदन कुमार ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को मशीन के बारे में संपूर्ण जानकारी देने के साथ ही बताया कि अत्याधुनिक मशीन के होने से अब रिपोर्ट के लिए इंतजार करने की बाध्यता भी नहीं रहेगी। अब चंद घंटों में ही मरीजों को सही एवं विश्वसनीय रिपोर्ट मिल जाएगी।लैब में सभी तरह के जांच की सुविधा उपलब्ध है तथा अत्याधुनिक मशीनों से जांच की सुविधा है। उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि डा. ह्दयनारायण,भाजपा बेतिया नगर के मंत्री सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा उर्फ राज,डा.उमेश प्रसाद,दिलीप कुमार, असलम हक्की,सत्यदेव प्रसाद,डा.संजीव कुमार, गोपाल प्रसाद,चंदन कुमार,धर्मेश कुमार सहित बेतिया शहर के प्रमुख लोग रहें।सभी लोगों ने लैब प्रोपराईटर तथा कर्मियों को शुभकामनाएं दीं तथा बेतिया नगर के लिए एक सराहनीय और सुविधाजनक उपलब्धि बताई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ