इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने सदर अस्पताल को मेडिकल सामग्रियाँ उपलब्ध कराई

 


मोतिहारी, 29 अप्रैल। मोतिहारी के सदर अस्पताल के प्रांगण में शुक्रवार को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड मोतिहारी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा 10 आईसीयू  मेडिकल बेड, 04 स्वचलित बाई पैप मशीन एवं 01 एक्स रे मशीन सदर अस्पताल को नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम मे जिला अस्पताल के चिकित्सकों एवं इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य संबधित चुनौतियो से निपटने के लिए जन जागरूकता एवं अस्पतालों के मेडिकल से संबंधित उपकरणों के महत्व पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, सिविल सर्जन डा. अंजनी कुमार, डी के सिंह उप महाप्रबंधक, रमेश चौधरी स्टेशन प्रभारी मोतिहारी पम्प स्टेशन इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड तथा जिला अस्पताल एवम इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। मेडिकल सामग्री के लिए सिविल सर्जन व जिलाधिकारी ने अधिकारियों को धन्यवाद दिया। सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य संबधित चुनौतियों से निपटने एवं उनकी रोकथाम से संबधित उपायों से अवगत कराया।


आवश्यक उपकरणों से मरीजों के इलाज में होगी आसानी:


सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा प्रदत्त सभी मेडिकल उपकरणों का इस्तेमाल मरीजों की सेवा में किया जाएगा। इससे जिले के इलाजरत मरीज़ों की सेवा में बड़ा सहयोग माना जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी आवश्यक उपकरणों से मरीजों के इलाज में काफी आसानी होगी। उन्होंने बताया कि कोविड काल में इलाज की बात हो या अन्य बीमारियों में सभी मे ये उपकरण बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनकी बदौलत रोगी को कम समय मे जल्द ठीक किया जा सकता है। कोरोना काल में मरीजों की संख्या में इजाफा होने तथा पर्याप्त आईसीयू बेड नही रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। सदर अस्पताल के डॉक्टर आईसीयू में बेड खाली नही रहने पर मरीजों को रेफर कर रहे थे। जिसके बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अधिकारियों से संपर्क कर आईसीयू बेड व उपकरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। जिसके बाद ये उपकरण जिला सदर अस्पताल को डोनेट किया गया है। उपकरणों के इंस्टालेशन का कार्य इस सप्ताह के अंत तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद सदर अस्पताल प्रशासन को हैंड ओवर कर दिया जाएगा। मौके पर डीएस डॉ आर के वर्मा व जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी व चिकित्सक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ