बगहा, 28 अप्रैल। गंडक कॉलोनी, बगहा अवस्थित प्रस्तावित स्थल पर पुलिस लाईन का निर्माण कराया जाना है। पुलिस लाईन निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल पर लोगों द्वारा अतिक्रमण करते हुए कच्चा-पक्का घर बना लिया गया था जिससे पुलिस लाईन निर्माण की कार्रवाई करने में परेशानी हो रही थी। जिला प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन के संयुक्त प्रयास से उक्त प्रस्तावित स्थल को अतिक्रमणमुक्त कर दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री दीपक मिश्रा द्वारा बताया गया कि गंडक कॉलोनी अवस्थित प्रस्तावित भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई विगत तीन माह पहले प्रारंभ की गयी थी। तीन माह पूर्व अतिक्रमणकारियों से मौखिक रूप से जगह खाली करने हेतु अनुरोध गया। इसके बाद एक माह पहले भी सभी अतिक्रमणकारियों से 07 दिनों के अंदर जगह खाली करने का अनुरोध किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस लाईन निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल को अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु प्रशासन को आंशिक रूप से बल प्रयोग करना पड़ा। कुछ लोगों ने स्वयं अतिक्रमण को हटा लिया है। अतिक्रमण एवं मलबा वगैरह को हटाने के लिए तीन जेसीबी मशीन को कार्य पर लगाया गया था।
ज्ञातव्य हो कि डी एम कुंदन कुमार द्वारा गत दिनों उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया था तथा एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था ताकि जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाते हुए पुलिस लाईन निर्माण हेतु कार्रवाई प्रारंभ की जा सके।
0 टिप्पणियाँ