बेतिया,11 अप्रैल। राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस सह कस्तूरबा गांधी जयंती के अवसर पर राजकीय मध्य विद्यालय, दुसाधपट्टी, चनपटिया में गंगा फाउंडेशन, मित्रा चौक, बेतिया द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 327 बच्चे-बच्चियों का परीक्षण किया गया। शिविर में आये प्रसिद्ध सर्जन डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अनुराग ने बच्चों को स्वस्थ जीवन के टिप्स बताये एवं उनको जागरूक किया कि यदि वे जीवन में कुछ अच्छा करना चाहते हैं, कुछ अच्छा बनना चाहते हैं तो अपने स्वास्थ्य के प्रति सदा सचेत रहना होगा। शिविर में फाउंडेशन की सहयोगी रुपम, खुशबू, निक्की, पम्मी, अलका व कविता का सराहनीय सहयोग रहा। मौके पर प्रधान शिक्षक तारकेश्वर तिवारी, सहायक शिक्षक रमेश कुमार, जमशेद, चंदन, माध्वी सिन्हा, संगीता भट्टाचार्य, अजय कुमार, रोजी कुमारी, बेबी कुमारी, फैयाज आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ