उद्घाटन समारोह के मौके पर गरिमा को देखने व मिलने के लिये जुटी महिला पुरुषों की भारी भीड़





बेतिया,22 अप्रैल।  युवा वर्ग शुरू से ही सामाजिक सरोकार बढ़ाने का सूत्रधार रहा है। इसका माध्यम खेल और खेल भी क्रिकेट का हो तो इसका लाभ और ज्यादा होता है। उक्त बातें नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहीं। वे गुरुवार को नगर के बानूछापर क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हजारों  महिला पुरुष दर्शकों की खचाखच भीड़ में टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित कर रहीं थीं। श्रीमती सिकारिया ने युवा मन की तारीफ करते हुये कहा कि  युवा वर्ग में एक दूसरे से जुड़ने और दूसरों को खुद से जोड़ने की भूख वयस्कों और बुजुर्गों से अधिक होती है। यही से उनके जीवन में रचनात्मकता का प्रवाह तेज होता है। उन्होंने कहा कि हमारी सोंच शुरू से ही समाज में रचनात्मक लगाव बढ़ाने के साथ सामाजिक सरोकार बढ़ाने की रही है।उनके लिए जिंदाबाद का नारा लगा रहे युवकों से उन्होंने कहा कि नए युग की नई सोंच के साथ सामाजिक अवधारणा भी आप सबको बदलनी है। उत्साहित युवाओं को सफलता का टिप्स समझाते हुए श्रीमती सिकारिया ने कहा कि अपने समय का सबसे बेहतर उपयोग  सिख लेने वाला इंसान कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखता। उन्होंने खेल के बदले स्वरूप और लोगों के जुड़ाव की खुल कर तारीफ की। उन्होंने कहा कि खेल अब किसी के बिगड़ने या खराब होने का विषय नहीं रह गया है। खेल की तरकीब और कलात्मकता ढंग से हाशिल कर ली जाय तो खेल रोजगार और व्यवसाय भी हो सकता है। युवा वर्ग के इस आयोजन में देर रात तक सैकड़ों महिला व पुरुषों की मौजूदगी की भी गरिमा देवी सिकारिया ने खुल कर तारीफ की। इस मौके पर नौशाद आलम, शहजाद आलम, जावेद आलम, साजिद, अकबर, डॉ शहनवाज, धर्मेंद्र यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ