बेतिया, 30 अप्रैल। शहर मे आज भाजपा पूर्वी नगर मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम पटेल जी द्वारा दावते इफ्तार का आयोजन उनके निवास पर किया गया।मंडल अध्यक्ष जी ने कहा कि समाजिक एकता,सौहार्द और आपसी भाईचारा ही हिन्दुस्तान की खुबसुरती है और आज का आयोजन भी समाजिक सद्भाव और प्रेम को समर्पित है।इस आयोजन में मुख्य रुप से भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कार्यसमिति सदस्य मणिपुर के प्रभारी प्रतीक एडमिन जी जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष अब्दुल रहमान जी, वार्ड पार्षद जोहाहर प्रसाद जी,पूर्व पार्षद मो कलाम जी, नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद मेराज अली, नगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष मुबारक अली जी, महा मंत्री नीरज तिवारी जी,मंत्री सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा जी,रणधीर वर्मा जी,राजद नेता प्रभु यादव जी,हीरा लाल खान, नसीम अंसारी, मो आफताब, जबुलाह अंसारी, मो असलम, सहित अन्य रोजेदारों ने इफ्तार किया।सभी लोगों ने एक दुसरे को शुभकामनाएं दी तथा समाजिक एकता और सद्भाव का मिसाल पेश किया।
0 टिप्पणियाँ