बलथर चौक से शांति मार्च निकाला गया

 



बेतिया, 03 अप्रैल। सीपीआईएम और सीपीआई के संयुक्त बैनर तले बलथर चौक से शांति मार्च निकाला गया।होली के दिन 19 मार्च को बलथर पुलिस कस्टडी में हुई अनिरुद्ध यादव की निर्मम पिटाई एवं हत्या के विरुद्ध तथा पुलिस द्वारा सैनिक की विधवा सहित महिलाओं को बेदर्दी तरीका से मारना यह दर्शाता है कि बिहार सरकार का पुलिस तंत्र बेलगाम हो गया है।

          सीपीआईएम प॰ चम्पारण के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव,सी पी आई के जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति के नेतृत्व में यह शांति मार्च निकाला गया।सी पी आई एम के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव वो सी पी आई के ओमप्रकाश क्रांति ने एक भेंटवार्ता में कहा कि  आज बलथर की बर्बर पुलिसिया कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि पश्चिम चंपारण पुलिस बेलगाम हो चुकी है । जब जिला के पुलिस कप्तान पुलिस बचाव में यह कहे कि मधुमक्खी के काटने से अनिरुद्ध यादव की मौत हुई है तो अब यह स्पष्ट हो जाता है की जिले के पुलिस प्रशासन द्वारा जनता  की सुरक्षा नहीं हो सकती है ।सी पी आई एम के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव तथा सी पी आई के जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि अनिरुद्ध यादव को बलथर पुलिस गिरफ्तार कर थाने में ले जाकर निर्ममता पूर्वक पीटकर हत्या कर दी । यह अधिकार पुलिस के पास  नहीं है। घटना के प्रतिक्रिया स्वरूप थाना पर आम जनता का आक्रोश लाजमी है । लेकिन जिस तरीके से आर्या नगर गांव में पुलिस की दमनात्मक करवाई के भय से हजारों औरत , मर्द और बच्चे गांव छोड़कर भाग गए हैं । गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पुलिस प्रशासन द्वारा अभी भी लोगों को गिरफ्तार करने की मुहिम जारी है। यह बहुत ही तानाशाही पूर्ण घटना है ।

     द्वय नेताओं ने कहा कि दुर्भाग्य यह है कि इस घटना में विशेषाधिकार प्राप्त सिकटा विधायक के साथ भी पुलिस ने हाथापाई और दुर्व्यवहार किया।  बावजूद इसके अभी तक बिहार सरकार द्वारा गांव में अमन चैन बहाल कर लोगों को सुरक्षा देने का विश्वास पैदा करने का कोई भी प्रयास नहीं हो रहा है । उन्होंने कड़े शब्दों में इस इस सारी कार्रवाइयों का  जवाबदेह पश्चिम चंपारण के आरक्षी अधीक्षक को अविलंब तबादला कि मांग की । बलथर थाना में घटित घटना की जांच एक भूतपूर्व रिटायर न्यायाधीश से कराई जाए और दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोर कारवाई किया जाय ।

         माकपा और भाकपा की पश्चिम चंपारण जिला कमेटी

          ऐसी गंभीर परिस्थिति में इस शांति मार्च के माध्यम से हम मांग करती हैं कि ..

1. बलथर थाने में बर्बरता पूर्वक अनिरुद्ध यादव की पीटकर की गई हत्या की न्यायिक जांच हो ।

2.  बेलगाम पुलिस की बर्बरता के जिम्मेदार आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र कुमार वर्मा का अविलंब तबादला हो।

3.  विशेषाधिकार प्राप्त सिकटा विधायक तथा जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करो।

4. शान्ति समिति की बैठकों में राजनीतिक दलों तथा जन प्रतिनिधियों को शामिल करो । 

5. मृतक अनिरुद्ध यादव की हत्या का एफ आई आर बलथर थाने में दर्ज करो ।

6.  बलथर थाना की घटना में सिकटा प्रखंड विकास पदाधिकारी की संलिप्तता की जांच कर कठोर कार्रवाई करो । 7.बलथर पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर की जा रही दमनात्मक कार्रवाईयों पर रोक लगाओ , सभी मुकदमें वापस लो तथा गांव में अमन चैन बहाल करो।

      आज के शांति मार्च में सी पी आई एम के रामा यादव,प्रभुनाथ गुप्ता, नीरज बरनवाल, शंकर कुमार राव,म॰हनीफ, हरेंद्र प्रसाद,अजय यादव, सुशील श्रीवास्तव,राजु बैठा,उमेश यादव, शिवशंकर पाण्डेय , शिवनाथ राय,मनवर सी पी आई के राधामोहन यादव,जवाहर प्रसाद,खलीकुजमा,अंजारूल, तारीक अनवर के साथ और भी शांति मार्च में शामिल थे।

          

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ