पश्चिम चंपारण के रजिया तबस्सुम ने ग्राम कचहरी में 19 विवादों का कराया सुलह-समझौता।

 

 



 बेतिया, 22 मई। पश्चिम चंपारण मे डाकुओ  की शरणस्थली माने जाने वाले मलाही बलुआ पंचायत आज के दौर में न्याय के लिए मिशाल बन गया है आज जहाँ चुनाव जीतने के बाद बहुत सी महिलाएं केवल नाम की जनप्रतिनिधि है ऐसे में मलाही बलुआ पंचायत की सरपंच रजिया तबस्सुम ग्राम स्वराज की नई पटकथा लिख रही है वे लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं से रू-बरू होती है और ग्राम कचहरी के माध्यम से आपसी सहमति से विवादों के निपटारे में अहम भूमिका निभाती है थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कई ऐसे मामले जो पंचायत स्तर के होते हैं उन्हें चौकिदार के माध्यम से ग्राम कचहरी में स्थानान्तरित किया जाता है जहाँ सरपंच रजिया तबस्सुम दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर सुनवाई करतीं हैं और समझा-बुझाकर केस को सुलह करवा देती हैं थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि रजिया जनता के कार्यों में आगे रहतीं है सरपंच ने बताया कि अब तक 26 मामलों कि सुनवाई की गई जिसमें 19 मामलों का निपटारा किया गया है न्यायमित्र विजय कुमार राम ने बताया कि कार्यालय में कम्प्यूटर लगा है सभी केसों का अभिलेख कम्प्यूटर में अपलोड किया जाता है आज की सुनवाई के दौरान बैरिया थाना के स.आ.नि.भीम यादव ने बताया कि महिला होते हुए सरपंच की भूमिका काफी सराहनीय है इनकी पहल से वादों का निपटारा त्वरित हो रहा है केश में कठिनाई आने पर थाना स्तर से आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते है मौके पर उप सरपंच मदन साह,सचिव शिवा कान्त बैठा,पंच शंभु पंडित, जदुनंदन पासवान,महेंद्र प्रसाद मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ