बेतिया मे भगवान बुद्ध की 2585वी जन्म जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।

 



   बेतिया,16 मई। बेतिया के बानु छापर स्थित पहवारी उत्सव भवन में, आज तथागत भगवान बुद्ध की 2585वी जन्म जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाई गई।

जयंती समारोह की शुरुआत राज देवड़ी मैदान से प्रातः 9:00 बजे शोभा यात्रा के रूप में भगवान बुद्ध की तैल चित्र एवं झांकी सहित पूरे नगर का भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा बानु छापर पाहवारी उत्सव भवन पहुंची जहां यह संगोष्ठी एवं प्रवचन में परिवर्तित हो गई

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मिसाइल इंजीनियर वायु सैनिक विजय कश्यप ने की तथा मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नंदकिशोर चौधरी रहे , मुख्य वक्ता राजधानी से पधारे हिंदी अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद दानिश रहे विशिष्ट अतिथियों में धर्मेंद्र यादव प्रदीप श्रीवास्तव नंदलाल तथा डॉक्टर गोरख मस्ताना रहे मंच का संचालन हरिशंकर राम लेखपाल ने किया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए मोहम्मद दानिश ने भगवान बुध एवं महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए गांधी जी द्वारा विदेशों में और भारत में बुध के ज्ञान को ही अहिंसा के रूप में स्वीकार करने की बात कही ,तथा अपने जीवन में बुद्ध की अहिंसात्मक बगावत को ही अपना सफलता का आधार बताया, मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए नंदकिशोर चौधरी ने भगवान बुद्ध के जीवन से ही समता और स्वतंत्रता आज के जीवन में उतरी हुई है ऐसा कहा, रामदास बोध पंचशील बौद्ध विहार के संरक्षक ने न्याय और बंधुत्व तथा भगवान बुद्ध की करुणा का आधार पंचशील और त्रिशरण को बताया

अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए आगामी नगर निगम में महापौर की पद के दावेदार विजय कश्यप ने आज के संदर्भ में भगवान बुद्ध सारी दुनिया के लिए अमन चैन एवं विश्व शांति के दूत के रूप में अवतरित हैं, और यह सौभाग्य भारत को प्राप्त है भारत का संविधान का आधार तथागत बुद्ध का समता स्वतंत्र न्याय और बंधुत्व ही है कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट लोगों में उपस्थित रहे उनमें

   इंस्पेक्टर नेतराम, सूबेदार मेजर मुन्ना सिंह ,अनिल मिश्रा संजीव राम ,जोगिंदर बैठा, परशुराम बैठा, आशा चौधरी उषा बौद्ध गीता कश्यप डॉक्टर नीलम भारती राजकुमार ठाकुर संदीप वर्मा, सोने लाल गुप्ता 

   कार्यक्रम की व्यवस्था प्रबुद्ध भारतीय कश्यप महासभा ने संयुक्त रूप से की कश्यप महासभा की डीके गुप्ता भगवान कुशवाहा तथा विकी कुमार एवं राधेश्याम यादव द्वारा मुख्य रूप से की गई

    सहयोगी संस्थाओं में राष्ट्र सेवा दल सदका फाउंडेशन प्रबुद्ध भर्ती तथा योग भारती रहे रास्ते में भिन्न-भिन्न जगह पर स्वागत करने वालों में विश्व कर्मी परिषद बरनवाल समाज तथा आर्य समाज के लोगों ने स्वागत तथा अगुवाई की महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया 50 महिलाएं चिलचिलाती धूप में इस पद यात्रा में शामिल हुऐ। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ