राज्य में मेहतर दावेदारी के लेकर‌ हुंकार भरेंगी मेहतर समाज: मुन्ना राउत

 





 पटना, 10 मई l   अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार राउत ने कहा कि  1857 के प्रथम क्रांतिकारी मातादीन भंगी एवं गंगू मेहतर और समाजिक न्याय के पक्षधर दिनाभाना साहेब के वंशज मेहतर समाज ने अपने प्रतिनिधित्व अधिकार को लेकर पटना में बहुत जल्द ही मेहतर दावेदारी को लेकर हुंकार भरेंगी जब बाबा साहेब ने संविधान मे सभी जाति और धर्म के लिए प्रतिनिधित्व अधिकार संविधान में बराबर दिए है तो फिर वर्षों से मेहतर समाज को उनके प्रतिनिधित्व से वंचित क्यों रखा गया है बिहार में मेहतर समाज के बहुमूल्य संख्या होते हुए भी मेहतर समाज को समाजिक न्याय नही मिला है आर्थिक शैक्षणिक राजनैतिक और सामाजिक तोड़ से पिछड़े शोषित वंचित मेहतर समाज को विकास कि मुख्यधारा में लाने कि जिम्मेवारी सरकार की होती लेकिन बिहार में जितने भी राजनैतिक पार्टियां है वो सभी ने मेहतर समाज को विकास कि मुख्यधारा में लाने से वंचित रखा है इस लिए बिहार में आगामी आने वालें लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मेहतर समाज अपना प्रतिनिधित्व अधिकार के लिए हुंकार भरेंगी। साथ ही बिहार के राजधानी मे बहुत जल्द ही मेहतर सम्मेलन का आयोजन कर अपना एकता का परिचय देने का कार्य करेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ