मेहनतकश मजदूर एकजुटता के साथ भाजपाई बुलडोजर के मुकाबला करेगा भाकपा माले





बेतिया, 2मई।  भाकपा माले ने 1 मई पर अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बैरिया अंचल के बंगाली कालोनी, चनपटिया में भाकपा माले कार्यालय, बेतिया अंचल के शेखवना पार्टी कार्यालय पर सभा का आयोजन किया तथा सबसे पहले अमरीका के शिकागो के  शहीद मजदूरो की याद मे भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की गई,  सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य सुनील कुमार राव ने कहा कि 1886 मे अमेरिका के शिकागो मे मजदूरो ने पूंजीवादी सत्ता के शोषण के खिलाफ  काम को आठ घंटे करने के लिए अपनी आवाज को बुलंद किया था।  इसी संघर्ष के  दौरान प्रबंधन ने हड़ताली मजदूरो के उपर गोली की बौछार कर दी जिसमे 6 मजदूरो की मौत हो गई  और सैकड़ो मजदूर घायल हो गए मजदूरो का खून बहा , उसी खून से लथपथ मजदूरो के कपड़े को लहरा कर इंकलाब का नारा बुलंद किया गया ।  वही लाल झंडा मजदूर आन्दोलन व  कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतीक चिह्न बन गया । आगे उन्होंने कहा कि मजदूरों ने लम्बी लड़ाई के बाद 44 श्रम कानून बनवाने में सफल हुए थे। मजदूरों ने अपना अधिकार, समाजिक सुरक्षा, मजदूरी की राशि और सुरक्षा हासिल की लेकिन आज  मोदी सरकार ने मजदूरो के अधिकारो पर फासीवादी हमला तेज कर दिया है, कंपनी राजा थोपने, मजदूरों को गुलाम बनाने के लिए मजदूरो के हित मे बने 44 श्रम कानून को समाप्त कर 4 श्रम कोड कानून लाए गए है जो मजदूरो के मौत का फरमान है। 8 घंटे से बढ़कर काम का घंटा 12 कर दिया है जो न्यायसंगत  नही है। माले यह मांग करती है कि मजदूरो वर्ग के साथ हो रहे अन्याय पर रोक लगाने के लिए जरूरी है 4 श्रम कोड बिल रद्द कर 44 श्रमिक कानून बहाल हो और काम घंटे बढ़ा हुआ वापस ले और 8 घंटे ही लागू किया जाए ।

माले नेता योगेन्द्र यादव , सुरेन्द्र चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश मे साम्प्रदायिक बंटवारा कर रही है इसलिए रोजगार अधिकार की गारंटी के लिए आन्दोलन तेज हो । और उन्होंने कहा गरीबो दलितो अल्पसंख्यको की बस्ती पर मोदी- योगी- नीतीश सरकार बुलडोजर चला रही है । इनके बुलडोजर को मेहनतकश और मजदूर एकजुट होकर रोकेंगे। आगे नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा महंगाई और भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिक उन्माद, हिंसा फैलाने के खिलाफ 1 मई से 31 मई  तक पूरे देश मे अभियान चलाया जाएगा और समाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार कर शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के अधिकार को बड़ा आंदोलन

 खड़ा किया जाएगा ।सभा मे पार्टी नेता बजा प्रसाद, पिन्टू बरमन आदि नेताओं ने भी संबोधित किया, 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ