केएचपीटी के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में केयर एवं सपोर्ट ग्रुप की बैठक आयोजित






नरकटियागंज,05 मई। सब डिविजन हॉस्पिटल में टीबी बीमारी को लेकर देखभाल और टीबी सहायता समूह की बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई।बैठक में टीबी मरीज,टीबी चैंपियन,टीबी मरीज की देखभाल करनेवाले परिजन,एसटीएस,एसटीएलएस, लैब तकनीशियन आदि शामिल हुए।इस दौरान एसटीएस रजनीश कुमार दुबे ने कहा कि  टीबी बीमारी अब लाईलाज नही है।अगर लक्षण आने पर सही समय पर जांच और ईलाज हो तो टीबी को जड़ से समाप्त कर सकते है।वही केएचपीटी की कम्युनिटी इंगेजमेंट विशेषज्ञ पायल प्रकाश ने  कहा कि टीबी बीमारी कलंक नही है इसलिए इससे मन मे कुंठा की भावना न  रखें।वही एसटीएस उपेंद्र कुमार वर्मा ने बैठक में उपस्थित नए मरीजों से कहा कि टीबी बीमारी की दवा लगातार छः महीने तक खाने से मरीज ठीक हो जाते है।वही केएचपीटी की जिला लीड मेनका सिंह ने कहा कि टीबी से ग्रसित मरीजों को सरकार के तरफ से पांच सौ रुपये पोषण राशि दी जाती है।मौके पर उपस्थित टीबी चैंपियन शंकर साह  ने टीबी मरीजों को बताया कि जिस दिन मुझे मालूम हुआ कि मुझे भी टीबी है मैं भी काफी घबडा गया था लेकिन सरकारी अस्पताल से दवा लेकर लगातार छः माह तक दवा खाया और डॉक्टरों के निर्देश का पालन किया जिससे मैं आज पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ।शंकर ने टीबी मरीजों से कहा कि वें घबराये नही और नियमित रूप से दवा का सेवन करें आपलोग भी पूर्णरूप से स्वस्थ हो जाएंगे।इस दौरान टीबी मरीजों की समस्याओं का निराकरण किया गया।बैठक में डॉक्टर फ़ॉर यू के दीपक कुमार, केएचपीटी टीम,एनटीईपी टीम  सहित दर्जनों टीबी मरीज तथा उनके देखभाल करने वाले परिजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ